सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग में 11 हजार के वी ए विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने बिजली की करंट लगने से एक गोवंश सहित सात जानवरों की मौत हो गई। जानवरों को चरा रहा युवक चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बिजली विभाग के अधिकारी लेखपाल मौके पर पहुंचे है। जानकारी के अनुसार सरगांव बुजुर्ग व इंदुरुख गांव के बीच रजबहे के पास खेतों में 9 बजे सरगांव बुजुर्ग निवासी गुड्डन जानवर चरा रहा था इसी दौरान अचानक 11 हजार के वी ए विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गए। जिसकी चपेट में आकर 7 वेश कीमती भैंसों व गाय की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एस एन सिंह,एसआई चैन पाल सिंह मौके पर पहुंचे। करंट की चपेट में आने से गुड्डन पुत्र मिर्चाबाज की गाय समेत सात जानवरों की करेंट लगने से मौत हुई है। सूचना एसडीएम डेरापुर भूमिका यादव को दी गई। क्षेत्रीय लेखपाल ने वेटरनरी डॉक्टर को पोस्टमार्टम हेतु मौके पर बुलवाया है। ग्रामीण गुड्डन, मुरली, रतन दुबे, महेश, कमल, राम दीक्षित आदि ने बताया कि शनिवार को बिजली का तार टूटकर गिर गया था जिसकी सूचना लाइनमैन को ग्रामीणों ने दी थी। लेकिन कोई सुधार न होने से यह हादसा हो गया।