सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। आगामी त्योहार मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए मर्चेन्ट चैम्बर हॉल में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर महोदय द्वारा समस्त सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ताजिया बनाने वाले, ताजिया रखने वाले, जुलूसों के आयोजकों एवं एस-टेन के साथ मीटिंग की गई।
जिसमें सभी जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी और बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा त्योहारों में अराजकता फैलाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने/कराने हेतु सर्व-संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह, एडीएम सिटी महोदय व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।