सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के सराँय गांव के समीप दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर डाउन ट्रैक पर शुक्रवार की देर रात्रि ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड ने घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। जिसके बाद भेजे गए मेमों पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर डाउन ट्रैक पर सराय गांव के पास खंभा नंबर 1067/12 से 14 के बीच शनिवार की देर रात्रि करीब 2 बजे नई दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड वी के शाह ने घटना की सूचना अम्बियापुर स्टेशन अधीक्षक रवि कुमार को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद उसके शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है मृतक पीले रंग की शर्ट और गहरे काले रंग की पैंट पहने हुए था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।