सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के पिलखनी गांव निवासी एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार थाना मंगलपुर निवासी वीरेन्द्र सिंह 55 वर्ष फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बीते दिनों गांव में झगड़ा हो गया था जिसके बाद वह 21 जून को मंगलपुर से आकर अपनी ससुराल पिलखनी निवासी मनीराम के यहां रह रहा था। मृतक के पुत्र सूरज का आरोप है कि गांव में जिनसे झगड़ा हुआ था उन लोगों ने पिता को बुलाया था। शनिवार की सुबह पिता उनसे मिलने गए और शाम को जब घर वापस आए तो बोले पेट में दर्द है और चक्कर आ रहे हैं। परिजन पिता को लेकर घर के अंदर गए और हालत ज्यादा खराब देख उसे सीएचसी लेकर पहुंचे तो ड्यूटी पर मौजूद डाँक्टर आरती ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रेशमा पुत्री पूजा पुत्र नीरज सूरज का रोरों कर बुरा हाल था। पुत्र ने जहर खिलाकर पिता को मार डालने का आरोप लगाया है। इस बावत कोतवाल अंजन कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।