
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के मुंगरा जसवंतपुर गांव में शनिवार की देर रात एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की मौत से उसके परिजनों के बीच हाहाकार मच गया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतका के पिता सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के मुंगरा जसवंतपुर गांव निवासी संजय राजपूत की 16 वर्षीय पुत्री शिल्पी देवी ने शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतका शिल्पी की मां बबली, बहन बन्दना, भाई अभिषेक,ऋषी कांत और अवनीश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था। रविवार की सुबह मृतक किशोरी के पिता संजय राजपूत की सूचना पर मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची शिवली पुलिस ने घटना की छानबीन की वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। इस बावत कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।