
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के छतैंनी गांव में फर्राटा पंखा में उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से घर मे कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के छतैनी गांव निवासी प्यारे लाल का 32 वर्षीय एकलौता पुत्र जितेंद्र कुशवाहा खेतीं किसानी कर परिवार का गुजर बसर करता था। सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद वह सोने जा रहा था। वह घर के चबूतरे पर पंखा लगाकर अंदर चला गया कि वहां बंधे जानवरों ने पंखा गिरा दिया जब वह वापस आया तो जैसे ही पंखा उठाया कि करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी मां सुरजा देवी बहन देवकी का रो-रों कर बुरा हाल था। मृतक के पिता प्यारे लाल की सूचना पर मैथा चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे तथा प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।