
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर मण्डलायुक्त अमित गुप्ता एवं पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कानपुर शहर के वरिष्ठ प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ मण्डलायुक्त कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त (यातायात) आरती सिंह व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ ही कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, संभागीय परिवहन अधिकारी के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गोष्ठी में कानपुर शहर में संचालित हो रहे ऑटो, टैक्सी स्टैण्ड के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा शहर में किसी भी प्रकार के अवैध रूप से चलने वाले ऑटो, टैक्सी स्टैण्ड को चिन्हित कर संचालन कर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया साथ ही पुलिस अधिकारियों को ऑटो, टैक्सी स्टैण्डों से अवैध वसूली से सम्बन्धित प्रकरणों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।