सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में एबीपी न्यूज के पत्रकार विकास धीमान पर 286/2024 के तहत धारा 499/500 व 501 में एफआईआर दर्ज की गई थी। कानपुर देहात की पुलिस का आरोप था कि पत्रकार द्वारा, “योगी सरकार के मंत्री और पूर्व सांसद की नहीं सुन रही यूपी पुलिस” नामक शीर्षक से खबर लगाई गई थी. इस खबर से पुलिस अधीक्षक महोदय की छवि धूमिल हुई।
पत्रकार पर एफआईआर की जानकारी मिलते ही बीती 3 जुलाई को कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने पत्रकार के खिलाफ पुलिस द्वारा उक्त दमनात्मक कार्यवाही की कड़ी निन्दा की और जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी द्वारा पूरे मामले की जानकारी यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार को देते हुए कानपुर देहात पुलिस द्वारा पत्रकारों को दबाव में लेने के लिए दर्ज किए गए मुकदमें को तत्काल समाप्त करने की माँग की गयी थी। जिससे पत्रकार अपनी निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता जारी रख सकें, वही प्रदेशभर के पत्रकार भी भारी आक्रोशित थे और सोशल मीडिया में सैकड़ों पत्रकारों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। जिसके बाद 9 जुलाई को कानपुर देहात पुलिस द्वारा पत्रकार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को स्पंज कर दिया गया है।