
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के जोगी डेरा खखरा गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन उपचार के लिए घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टरों ने पुत्र विलायती नाथ को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता विश्वास नाथ का प्राथमिक उपचार कर हैलट अस्पताल कानपुर नगर भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तातमऊ के मजरा खखरा गांव निवासी विश्वास नाथ अपने 20 वर्षीय पुत्र विलायती नाथ के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार की देर रात बैरी सवाई के मजरा ह्र्दयपुर जोगी डेरा गांव अपने चचेरे भतीजे मुनेश्वर नाथ की पुत्री कीर्ति की शादी में शामिल होने जा रहा था। अभी वह मैथा बैरी मार्ग पर सूरजपुर गांव के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा की ओर से चले आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्र दोनों उक्षल कर दूर जा गिरे। पीछे से चले आ रहे परिजनों ने आनन फानन सूचना पुलिस को देते हुए दोनों घायल पिता पुत्र को उपचार के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली पहुंचे जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ0 सिन्धुजा सिंह ने पुत्र विलायती नाथ को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता विश्वास नाथ का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में हैलट अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं। घटना से घर में कोहराम मच गया। मां मालती देवी, बहन झीना देवी रमा देवी का रोरों कर बुरा हाल था। अस्पताल की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बाघपुर काली चरन ने घटना की छानबीन कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।