
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। अहिरवां निवासी पीड़ित पिता के अनुसार उनकी 16 वर्षीय बेटी चार जुलाई की दोपहर को घर से सहेली के यहां जाने की बात कहकर निकली थी। काफी समय हो जाने पर जब बेटी घर नहीं लौटी तो तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि सनिगवां कांशीराम कॉलोनी निवासी जितेन्द्र कुमार उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। सचेण्डी स्थित आर्य समाज मंदिर में फर्जी दस्तावेज लगाकर बेटी के साथ उसने शादी कर ली। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी घर से दस हजार रुपये और दो लाख की कीमत के जेवरात भी लेकर गई है। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।