
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। गोविंदनगर थानाक्षेत्र के रतनलाल नगर इलाके में बुधवार सुबह स्पोर्ट्स बाइक सवार लुटेरों ने साइकिल सवार का मोबाइल लूट लिया। दबौली वेस्ट निवासी नवरतन कुमार सुबह करीब आठ बजे शास्त्री चौक गए थे। घर लौटते समय वह दबौली मोड़ से हरमिलाप मिशन स्कूल की ओर जा रहे थे। इस बीच एक परिचित का फोन आने पर वह मोबाइल पर बात करने लगे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक से आए लुटेरे ने मोबाइल छीन लिया और भागे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चला रहा लुटेरा मुंह बांधे था। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि उस मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पीड़ित के परिजनों से संपर्क किया गया है। जल्द आरोपितों को पकड़कर खुलासा होगा।