सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रावतपुर थानाक्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में पुलिस ने पांच लोगों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। इसमें दो किशोर शामिल हैं। अवधपुरी तिराहा के पास रावतपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक पर सवार तीन युवकों को तमंचे के साथ धर दबोचा। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान मकड़ी खेड़ा कल्याणपुर निवासी हिमांशु,आकाश प्रजापति व नवाबगंज के सुखऊपुरवा आदित्य उर्फ मुर्गा बताई है। आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गैंग में शामिल दो किशोरों को भी गिरफ्तार किया है। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गैंग के सदस्य सुनसान स्थानों पर खड़े वाहनों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।