
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। थाना फंजलगंज पुलिस ने 15 साल के आर्यन उर्फ क्रिश को 48 घंटे के अंदर गाजियाबाद से सकुशल बरामद किया। पिता ने पढ़ने के लिए आर्यन को डांट दिया। पिता की डांट से नाराज होकर घर से बिना बताये कहीं चला गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी कि आर्यन घर से लापता है। गुमशुदा को तलाश करने के लिये थाना प्रभारी फंजलगंज सुनील सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम में चौकी प्रभारी मिल एरिया कौविंद्र खटाना और चौकी प्रभारी ई स्टेट लोकेद्रं सिंह द्वारा कड़ी छानबीन व सर्विलांस की मदद से आर्यन उर्फ क्रिश को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। आर्यन को देखकर घरवालों के चेहरे पर खुशी आ गयी।