
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र मावर गांव के समीप एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी फोरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बरौर थाना क्षेत्र के बरौर निवासी राम लखन ने बताया कि उसका पुत्र बिरजेंद्र 40 वर्ष अमूल फैक्ट्री में काम करता है। वह प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार की सुबह घर से निकला था और देवीपुर में साइकिल खड़ी कर माती जाने के लिये ऑटो में बैठ गया। जिसके बाद कुछ दूर जाने के बाद तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर मावर नदी के समीप पलट गया जिससे बिरजेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग निकला। जब तक अस्पताल पहुंचा तब तक उसकी सांसे थम गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिरजेंद्र के पास मिले मोबाइल नम्बर से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी उर्मिला का रोरों कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंचे देवीपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मलिक ने मामले की जानकारी फोरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया हैं। घटना के बाद मृतक की पत्नी उर्मिला सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। चौकी इंचार्ज देवीपुर धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं ऑटो पुलिस के कब्जे में हैं।