सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के गहिलापुर निवासी चाचा भतीजे मोटर साइकिल से शादी समारोह से वापस आ रहे थे तभी झींझक कस्बे में इको स्पोर्ट्स गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज को ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के गहिलापुर निवासी रविंद्र सिंह 50 वर्ष अपने भतीजे प्रदीप 28 वर्ष के साथ छिबरामऊ से शादी समारोह से मोटर साइकिल से वापस आ रहे थे। झींझक कस्बे में रात करीब 9:15 बजे इको स्पोर्ट्स कार ने मोटर साइकिल में सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से दोनों को झींझक अस्पताल पहुंचाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही रविंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं प्रदीप को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। रविंद्र की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।