सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रूरा क्षेत्र के तिंगाई गांव में मंगलवार कि रात एक गेस्ट हाउस में आई बारात में बैंड कर्मी नाचते वक्त गिर गया,और जब उसके साथी उसे उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रजपुरवा रसूलाबाद निवासी सरवन कुमार 32 वर्ष बैंड बजाता था। बीते मंगलवार को कन्नौज से आई बारात में रूरा थाना क्षेत्र के तिंगाई गांव स्थिति एक गेस्ट में बरात में बैंड बजाने आया था।जहां रात्रि करीब 11 बजे द्वार चार के दौरान बारातियों के साथ वो भी नाचने लगा और नाचते नाचते वह अचानक गश खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। जब उसके साथी बैंड कर्मी उसे उपचार के लिए सीएचसी रूरा लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही मृतक की पत्नी पूनम उसकी पुत्री दिवायंशी, बेटा समीर का रो रोकर बुरा हाल था।