सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बस अड्डे पास बनी गुड्डन चाय की दुकान में देर रात होती है दबंगई। शनिवार देर रात गुड्डन की चाय की दुकान पर कुछ लोग सड़क पर बाइक खड़ी कर चाय पी रहे थे। तभी कर्नलगंज थाने के बस अड्डे चौकी प्रभारी गश्त पर थे।
इस दौरान दरोगा ने सड़क पर खड़ी बाइक सवारों को वाहन किनारे करने को कहा, इस पर भीड़ में खड़ा एक युवक दरोगा से भिड़ गया और अपने को जिले में तैनात एक आईपीएस अफसर का रिश्तेदार बताते हुए भिड़ गया। चौकी प्रभारी युवक को थाने ले आया। कुछ देर बाद पकड़े गये युवक के परिवार के लोग और उसके साथ के लोग थाने आ गये। और नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। इस बीच कर्नलगंज एसीपी और कोतवाल आ गये। पुलिस के बड़े अफसर चौकी प्रभारी बस अड्डे पर कार्रवाई करने में लगें हैं।