सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। हरबंश मोहाल पुलिस और अपराध शाखा की एक संयुक्त टीम ने आज कई मुकदमों में वर्षों से वांछित चल रहे दुर्दांत अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरबंश मोहाल विक्रम सिंह ने बताया कि हरिशंकर शर्मा नाम का अपराधी जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है। आज मुखबिर की सूचना पर गणेश मंदिर के सामने पार्क की गली से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने 2 देसी कट्टे, 1 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी पर अब तक विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।