
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला निकलते समय कटिया मशीन में आ रहे करंट की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलपुर क्षेत्र के सबलपुर निवासी मुन्नी देवी 65 वर्ष मंगलवार को देर रात खाना बनाने के बाद घर से पशुओं को कुछ खिलाने के लिए घर के बाहर बने घेरा की ओर गई। जबकि परिजन सो रहे थे। दरवाजे के बाहर कटिया मशीन लगी है वहां से निकलते समय किसी तरह कटिया मशीन में आ रहे करंट की चपेट मे आ गयी। जिससे करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। जब काफी देर बाद उनकी उनके परिजनों की नींद खुली तो कोहराम मच गया। मृतका के पुत्र संतोष बाबू सरमन सिंह आदि का रो-रोकर बुरा हाल था।