सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित इटावा स्थित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर एनके शर्मा ने बताया कि छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा लेने के लिए अब बाहर जाने की आवश्यकता ही नहीं है। कम फीस में प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की सुविधा जनपद का एक मात्र कृषि इंजीनियरिंग महाविद्यालय अपने छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप के साथ प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी कैटेट के माध्यम से परीक्षा पास करने वाले छात्र छात्राएं अब बीटेक, एमटेक कोर्स में कृषि
विश्विद्यालय,कानपुर द्वारा संबद्ध डॉ0 भीम राव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय,इटावा में ऑनलाइन काउंसलिंग में (सीएसए कानपुर) का चयन कर इस कालेज में चल रहे कोर्स में प्रवेश ले सकते है।
उन्होंने बताया कि,यूपी कैटेट का रिजल्ट आ चुका है। ध्यान रहे कि प्रवेश के लिए प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन आगामी 21 से 23 जुलाई तक ही होगा। डाॅ0 शर्मा ने बताया कि हॉस्टल के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाओं से परिपूर्ण जनपद इटावा का यह कृषि इंजीनियरिंग कालेज आने वाले सभी नए छात्रों के प्रवेश के लिए खुला है। जिसमे छात्र छात्राएं एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में यू पी कैटेट एवं जेई मेन्स के माध्यम से ई सी, सी एस, एम ई में प्रवेश लेकर अपना कैरियर और भविष्य बना सकते है। और किसी अन्य समस्या के समाधान के लिए कालेज से संपर्क कर सकते है।उक्त जानकारी कृषि इंजीनियरिंग कालेज के अधिष्ठाता प्रो0 डॉ0 एन के शर्मा ने एक विशेष वार्ता के माध्यम से दी।