
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। सट्टी थाना क्षेत्र के मुजम्मनपुर जहांगीरपुर गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर खड़े नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह किसानों ने पेड़ पर युवक लटकता देख परिजनों को खबर दी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मौके पर फारेसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुजम्मनपुर जहांगीरपुर गांव निवासी आजाद 49 पुत्र मोतीलाल ने मंगलवार की रात गांव के समीप खेत पर खड़े नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह जब खेत पर जा रहे किसानों ने युवक को पेड़ से लटकता देखा तो युवक के परिजनों को खबर की घटना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। युवक की मौत ग्रामीणों में दबी जबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है। मृतक के बड़े पुत्र रणवीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मौके पर फारेसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। सट्टी थानाध्यक्ष शिव शंकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।