सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
घर के कई लोग बीमार डीएम ने जाना हाल
कानपुर देहात। बीती दिवस रूरा क्षेत्र के एक गांव में बीमारी के चलते दो सगी बहनों की मौत हो गई। घर के कई और लोग बीमारी की चपेट में हैं।उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। यहां उनका उपचार जारी है।
बीमारी से दो मौतों की जानकारी पर जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा जिला अस्पताल में आकस्मिक वार्ड में भर्ती रोगियों का हाल लिया गया। जिलाधिकारी ने आकस्मिक वार्ड में भर्ती मरीज रमेश से पूछताछ की जिसमें रमेश ने बताया कि वह जनपद कानपुर नगर में मजदूरी करने जाता है व उसका परिवार जनपद कानपुर देहात में रहता है। रमेश द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी पूजा भी 3-4 दिन से बीमार चल रही है व अस्पताल में भर्ती है व आज अचानक बच्चों की तबियत खराब होने की दशा में प्राथमिक उपचार देते हुए बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा से जिला अस्पताल रेफ़र किया गया था।लगभग 05 वर्षीय बच्ची दिव्या व अंजली 11 वर्ष का अस्पताल पहुंचने से पहले ही सांसे थम गई। किंतु सत्यम 7 वर्ष को प्राथमिक उपचार दिया गया है और वह सुरक्षित है।जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को मौके पर भेजकर उच्च उपचार दिए जाने के साथ मरीज के परिवार के अन्य सदस्यों का जनरल चैकअप कराने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रथम दृष्टया सभी को डायरिया से ग्रसित बताया। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रिजयान अहमद व अन्य चिकित्सक सहित मरीज़ के परिजन उपस्थित रहे।