सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय कुमार ढुल के निर्देशन में एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दरोगा अमित कुमार ने टीम के साथ मामले में वांछित चल रहे रूपन वर्मा और आर्यन वर्मा निवासी ग्राम पतरसा मुखबिर की सूचना पर एटूजेड प्लांट के पास गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त रूपन वर्मा के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर और एक अदद जिन्दा कारतूस 315 की बरामदगी हुई। जिसके आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम की अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।