सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत जुताई करने जा रहा तेज रफ्तार टैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डीग गांव निवासी संजय का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र टैक्टर लेकर अपने खेत जुताई करने के लिए जा रहा था कि उसका टैक्टर अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जब तक ग्रामींण दौड़े और आनन फानन टैक्टर सीधा कर चालक को बाहर निकाला तब तक टैक्टर चालक धर्मेंद्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी नैना मां सरोजनी का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।