सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कैम्प कार्यालय में माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आहूत की गयी। गोष्ठी में मा0 महापौर कानपुर नगर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, मा0 सांसद मिश्रिख श्री अशोक कुमार रावत, मा0 विधायक गोविन्दनगर श्री सुरेन्द्र मैथानी, मा0 विधायक बिल्हौर श्री मोहित सोनकर उर्फ राहुल बच्चा, मा0 विधायक किदवईनगर श्री महेश चन्द्र त्रिवेदी, मा0 विधायक घाटमपुर श्रीमती सरोज कुरील, मा0 एमएलसी श्री सलिल विश्नोई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरूण, मा0 विधायक महाराजपुर प्रतिनिधि व अन्य महानुभाव के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने व नई ई-रिक्शा पॉलिसी पर विचार विमर्श किया गया। मादक पदार्थ एवं नशामुक्ति से सम्बन्धित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। न्यायालयों के विकेन्द्रीकरण एवं मा0 जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र से सम्बन्धित प्राप्त सुझावों पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन हेतु सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी में महानुभावों के अतिरिक्त अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध श्री विपिन कुमार मिश्रा, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी,पश्चिम, दक्षिण, सेन्ट्रल, यातायात व स्टॉफ ऑफिसर मौजूद रहे।