
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सावन माह के पहले सोमवार को बाबा आनंदेश्वर परमट मंदिर में दर्शन के संदर्भ में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा आनन्देश्वर मंदिर में महंत वाशिष्ठ गिरी व भक्तगणों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा कर कमियों को दूर करने एवं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री संतोष कुमार मीना, सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज श्री महेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली मय पुलिस बल मौजूद रहे।