सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। झींझक थाना क्षेत्र के भीखापुरवा गांव में धान की बेल रोपने खेतों पर जा रही एक महिला पर अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने छानबीन की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार थाना मंगलपुर क्षेत्र के भीखापुरवा गांव निवासी अशोक पाल की 30 वर्षीय पत्नी नीलम शाम करीब 4 बजे धान की बेल उखाड़ने के लिए के लिए खेतो पर गई थी की अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका पुत्री दीपांशी पुत्र सूरज का रो रों कर बुरा हाल था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनिरूद्ध सिंह लेखपाल राम आसरे चौकी इंचार्ज झींझक अनुज अवस्थी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक थाना मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।