
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में हुआ पौध रोपण
कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित ‘पेड़ लगाओ -पेड़ बचाओ जन अभियान 2024’ के अंतर्गत छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में “एक पेड़ मां के नाम” वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में पूरे विश्वविद्यलय में योजनबद्ध तरीके से
वृक्षारोपण किया गया। परिसर में वृक्षारोपण के इस अभियान में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक कर्मचारी, छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की।
वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, डॉ0 वंदना पाठक, आयुर्वेदाचार्य, प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, प्रतिकुलपति, डॉ0 अनिल कुमार यादव, कुलसचिव ने समाज के अनेक स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मातृ वाटिका में वृक्षारोपण कर किया।
इसके उपरांत पूरे परिसर में वृक्षारोपण अभियान पूरे उत्साह से साथ चलाया गया।
विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, रोटरी क्लब कानपुर शौर्य, इस्कॉन, आर्ट ऑफ लिविंग आदि स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” थीम के अंतर्गत वृक्षारोपण करके विश्वविद्यालय परिसर में एक मातृ वाटिका विकसित की गई । विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 2500 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से फलदार वृक्ष जैसे जामुन, अमरुद, आंवला, कैथा, बेल, आम तथा शोभाकारी वृक्ष जैसे चंपा,गुलाचीन, गुलमोहर, अशोक, अमलतास आदि का रोपण विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने वृक्षारोपण के साथ साथ वृक्षों के साथ भावनात्मक संबंध विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
वृक्षारोपण अभियान के संयोजक हर्टीकल्चर विभाग के प्रमुख डॉ0 हिमांशु त्रिवेदी ने बताया कि पूरे विश्वविद्यालय में अभियान के तहत फलदार और उपयोगी वृक्षों को रोपण किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।