सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर आये। जहां से उसे गम्भीर हालत में उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया लेकिन उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कस्बे के अम्बेडकर नगर के अरबिंद उर्फ पप्पू गुप्ता का 20 वर्षीय सत्यम गुप्ता ने रविवार की दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे हालत बिगड़ गई। घटना परिजनों ने घटना की जानकारी होने पर उसे आनन फानन सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉ0 रेनू जयसवाल ने युवक का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां चंद्रमुखी भाई विपिन गुप्ता का रो रोकर बेहाल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।