
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पुलिस ने आरोपी युवक को बांका समेत किया गिरफ्तार
कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में सोमवार की देर रात एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी, बच्चों के साथ अपने भाई, एवं उसकी पत्नी तथा उसके बच्चों पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। जिससे एक बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद आनन फानन सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के बारे में परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों से जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने टीमें गठित कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को कुछ घण्टों में ही बांका समेत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के आधार पर सोमवार की देर रात्रि जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति को थाना भोगनीपुर क्षेत्र के पिपरी गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी तथा बच्चे,एवं अपने भाई तथा उसकी पत्नी तथा उसके बच्चों पर धारदार हथियार से वार कर दिए जाने तथा उपरोक्त घटना में एक मासूम बच्ची काव्या पुत्री महेंद्र 6 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गम्भीर रूप से घायल सभी लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों एवं ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कुछ घण्टे में ही सिरफिरे युवक टीपू निवासी मुरलीपुर औरैया को बांका समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। घटना से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी हैं।