सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
खेल,पुस्तकालय,सुरक्षा,एनएसएस, एनसीसी जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं से रूबरू हुए नवप्रवेशी छात्र
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से गुरूवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता एक जीवंत विधा है जो समाज को जागृत करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आप सभी यहां जीवन के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर हैं। पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में कदम रखने के लिए यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण है, और हमें उम्मीद है कि आप यहां से श्रेष्ठतम शिक्षा और अनुभव प्राप्त करेंगे। यह एक ऐसी विधा है जिसमे सेवा और रोजगार के बराबर अवसर उपलब्ध हैं। जरूरत छात्रों को मानवीय बनने और समाज को समझने की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे आप अपने जीवन और समाज की बारीकियों को समझकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के दीनदयाल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को उनके पाठ्यक्रम और उनकी आगामी यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का महत्व समझाया। उन्होंने कहाकि यही अवसर जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित होता है, क्योंकि छात्रों को इसी स्तर पर आकर अपने भविष्य और समाज के लिए तैयार करने की प्रेरणा मिलती है। सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ0 रवि शुक्ला ने इस अवसर पर पुस्तकालय से विभिन्न सुविधाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय किसी भी संस्थान की रीढ़ की हड्डी के समान होती हैं, क्योंकि यहां हमेशा ज्ञान का सागर बहता रहता है। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 श्रवण यादव ने छात्रों को विश्वविद्यालय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न खेल सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के खेल के महत्व को समझाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मानस उपाध्याय ने छात्रों से एनएसएस और एनसीसी के बारे बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सेवा का बहुत महत्व है। इसके बिना अर्जित की जाने वाली शिक्षा अधूरी होती है। विश्वविद्यालय के नवाचार अधिकारी डॉ0 अनिल त्रिपाठी ने छात्रों से नवाचार के लिए प्रयत्न करने के बारे में प्रोत्साहित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न स्टार्टअप्स में छात्रों से जुड़ने का आवाह्न भी किया। उन्होंने विवि में स्थापित इनोवेशन फाउंडेशन सेल की जानकारी साझा करते हुए छात्रों को बताया की कैसे मेंटर बैंक के माध्यम से उनके आइडिया को एक स्टार्टअप का रूप दिया जाता है।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्रों का सीनियर छात्रों के साथ परिचय कराया गया। साथ ही उनके अनुभव भी साझा किये गये। संचालन विभाग में सहायक आचार्य डॉ0 दिवाकर अवस्थी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य डॉ0 ओम शंकर गुप्ता ज्ञापित किया। छात्रों ने भी इस कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और इसे एक महत्वपूर्ण और ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। उन्होंने बाताया कि यह कार्यक्रम उनके नए शैक्षणिक जीवन की शुरुआत के लिए प्रेरणादायक और सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन देने वाला है।
इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ0 जीतेन्द्र डबराल, डॉ0 रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया, रतन कुशवाहा, शुभम शुक्ला, रोहित, अजीत, शोध छात्र अखिलेश यादव, विकास द्विवेदी, जावेद, सुधीर आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।