सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कोतवाली पुलिस ने मानवीयता को किया शर्मसार,घटना का पर्दाफाश तो दूर शव को कब्जे में लेना तक नहीं समझा। पुलिस कर्मियों ने अंधेरा होते ही शव को लगाया ठिकाने
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र से निकल रही राम गंगा नहर अपराधियों द्वारा हत्या कर शवों को ठिकाने लगाने के लिए मुफीद साबित हो रही हैं। बुधवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र हरिकिशनपुर गांव के सामने से गुजर रही रामगंगा नहर में एक अज्ञात युवक का शव उतराता देख ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक हत्या कर शव को रामगंगा नहर में फेंके जाने का अनुमान लगाया जा रहा था।सूचना के बाबजूद भी शिवली पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र की भाऊपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले हरिकिशनपुर गांव के समीप से गुजर रही रामगंगा नहर में बुधवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव उतराता देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भाऊपुर चौकी पुलिस के किसी जिम्मेदार ने घटना का पर्दाफाश तो दूर की बात मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही करना तक जरूरी नहीं समझा। युवक के शरीर पर चोटों के निशान साफ साफ दिखाई दे रहे थे। जिससे उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर रामगंगा नहर में फेंके जाने के अनुमान लगाए जा रहे थे। मृतक का शव करीब 10-12 दिन पुराना लग रहा था और उसकी उम्र 40 के बीच लग रही थी। सूचना के बाद भी पुलिस ने शव को कब्जे में लेना तो दूर मौके पर पहुंचना भी जरूरी नहीं समझा, एक दो पुलिस कर्मियों को सादी पोशाक में भेजकर अंधेरा होते ही शव को ठिकाने लगवाकर कर्तव्यों से इति श्री कर ली। इस बावत चौकी प्रभारी अनूप पाण्डेय ने बताया राम गंगा नहर में युवक के शव की जानकारी मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।