सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के फल विज्ञान विभाग एवं फ्लोरीकल्चर सोसाइटी कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों को विभिन्न शोभाकारी पौधों के रखरखाव रोपण एवं प्रबंधन के बारे में अटल पाठशाला पर प्रतिभागियों को ले जाकर प्रयोगात्मक जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष फल विज्ञान विभाग प्रो0 (डॉ0) वी के त्रिपाठी द्वारा प्रतिभागियों को नर्सरी इंचार्ज श्री धनीराम के साथ विभिन्न शोभाकारी पौधों को गूटी द्वारा, शकर्स द्वारा एवं लेयरिंग से पौध उत्पादन तकनीक की जानकारी दी गई।
विभाग के ही शिक्षक सहायक डॉ0 शिवानंद पांडे द्वारा विभिन्न पौधों की कटिंग एवं ग्राफ्टिंग से प्रवर्धन तकनीक की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। डॉ0 विमल कुमार द्वारा पौधों के रखरखाव के बारे में, डॉ0 मनुज अवस्थी द्वारा गमले को सही तरीके से भरना, उसमें प्रयुक्त होने वाले मिश्रण तथा पौधों के रोपण के बारे में एवं डॉ0 सोमेंद्र वर्मा द्वारा पौधों में विभिन्न पोषण तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी कानपुर की अध्यक्ष श्रीमती उषा झुनझुनवाला ने कहा कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और हमारे प्रतिभागियों को बहुत ही व्यावहारिक और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। संस्था की सचिव श्रीमती राजश्री डालमिया ने प्रयोगात्मक जानकारी की शराहना करते हुए कहा कि इससे हमारे प्रतिभागी अपने स्वयं के पौधे तैयार कर अपने घरों में रोपण कर सौंदर्य को बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर पूनम भार्गव, अंजलि अग्रवाल, मनोज गुप्ता सहित 30 से अधिक प्रतिभागी एवं विभाग के शोध, परास्नातक छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित रहे।