सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के अचरौली गांव स्थित परिषदीय विद्यालय मे तैनात शिक्षक ने कक्षा 5 के छात्र की जमकर धुनाई कर दी।जिससे बच्चा लहूलुहान होकर घायल हो गया हैं। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के अचरौली गांव स्थित विद्यालय में अवधेश कुमार गुप्ता की सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती है। इस स्कूल मे अचरौली गांव निवासी पंछी कुशवाहा का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कक्षा 5 में पढ़ता है। अभिषेक रोज की तरह शुक्रवार को स्कूल गया था। करीब 11 बजे विद्यालय में तैनात शिक्षक अवधेश कुमार गुप्ता ने नशे की हालत में किसी बात को लेकर बच्चे की कक्षा में ही जमकर धुनाई कर दी। जिससे बच्चा लहूलुहान होकर घायल हो गया और वहीं पर गिर गया। बच्चे की हालत देखकर हडकंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी। जिस पर मौके पहुंची पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक अवधेश कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया। वहीं छात्र के पिता पंछी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विद्यालय में कुछ समय पहले ही तैनात हुए शिक्षक अवधेश कुमार गुप्ता ने उसके बच्चे की पिटाई कर दी। वहीं उन्होंने शिक्षक के नशेबाज होने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्र को हवासपुर उपचार व मेडिकल के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने आरोपी शिक्षक के भी अल्कोहल की जांच करवाई है। मंगलपुर इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छात्र को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वही शिक्षक का भी मेडिकल करवाया गया है। इस बाबत हवासपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ0 मनीष कुमार ने बताया कि समय ज्यादा होने पर अल्कोहल की पुष्टि नहीं हो पाती है। जिसके चलते हो सकता हैं कि जांच में एल्कोहल न आया हो।