सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर सूर्य के तत्वाधान में स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका संभासिनी ग्रह मैं वहां पर रह रही 106 बालिकाओं को उनकी जरूरत की दैनिक आवश्यकता के वस्तुओं का किट का वितरण के साथ साथी उनको भोजन भी कराया गया। सवासिनी ग्रह के स्टाफ के अनुरोध पर पंखों की कमी को देखते हुए 2 स्टैंडिंग फैन जल्दी वहां पर क्लब के द्वारा लगवाएं जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर डॉ0 राजेश कुमार ने बच्चों को किट प्रदान की और बच्चों से अपील की की सेवा की भावना तथा एक दूसरे की मदद करने की इच्छा हमेशा अपने मन में रखें डॉक्टर डॉ0 शालिनी मोहन ने लड़कियों को किस तरीके से साफ सफाई रखें इसके ऊपर उनसे विस्तृत जानकारी दी। जिस पर लड़कियों ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रो विकास अग्रवाल ने एटीएम सिटी का स्वागत किया साथी समस्त आए हुए लोगों का भी स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रो ओमप्रकाश डालमिया, रो अनूप नेवटिया, रो अशोक खंडेलवाल, रो संजीव गुप्ता, अजय सेठिया, सुधीर गर्ग, कौशल भारतीय, दीनदयाल भारतीय, ओम प्रकाश अग्रवाल, डॉ0 कुणाल सहाय, गोवर्धन महेश्वरी के साथ क्लब की महिला सदस्यों ने भाग लिया।