
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चकेरी पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ चार लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े सभी लोगों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
चौकी प्रभारी विनीत त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर टटियन झनाका रेलवे ग्राउंड के पास चार लोग खड़े है। वह सभी चोरी के वाहनों की खरीद-फरोक करते है। पुलिस ने दबिश देकर चारों लोगों को चोरी के वाहनों के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग अविराज विराट नगर चकेरी,समर कुशवाह निवासी सदानंद नगर चकेरी,समीर शास्त्री नगर चकेरी और रोहित गौतम निवासी मंगला बिहार चकेरी के है। इनके पास से चोरी की बाइकें मिली। पुलिस ने बताया कि इन सभी पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज है।