सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में एक नव विवाहिता ने घर के आंगन में छत के कुंडे में साड़ी के सहारे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जिससे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के रामपुर शिवली गांव निवासी पप्पू यादव के पुत्र बलवीर यादव ने करीब चार माह पहले अप्रैल 2024 में उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र के डूंडी खेड़ा गांव निवासी अपने मामा बिन्दादीन की लड़की राधा के साथ लव मैरिज की थी।जिसके कुछ कुछ दिन बाद ही वह प्राइवेट नौकरी करने पूना चला गया था। शनिवार को उसके पिता पप्पू व मां लक्ष्मी खेतों पर धान की रोपाई करने गयी थी। घर पर उसकी पत्नी राधा अकेली थी। शनिवार की देर शाम उसकी पत्नी राधा (22) ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर आंगन में छत के कुंडे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे कस्बा प्रभारी अरविंद तिवारी ने घटना की छानबीन की। वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किये। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल कृष्णा नन्द राय ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।