
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के मुन्ना निवादा मजरा ढाकन शिवली गांव में शनिवार की देर रात एक नवविवाहिता ने बीमारी से तंग आकर घर के जीने में रखी बल्ली में दुपट्टे के सहारे गले मे फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ढाकन शिवली के मजरा मुन्ना निवादा गांव निवासी श्रीपाल राजपूत ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अनीता 23 वर्ष की शादी कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी बस्ता कालोनी मजरा शोभन निवासी बाबूराम राजपूत के साथ फरवरी 2024 में की थी। बीते सोमवार को वह अपने मायके आयी थी। शनिवार की देर रात अनीता ने बीमारी से तंग आकर घर के अंदर जीने में रखी बल्ली से दुप्पटे के सहारे गले मे फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मां मीरा,बहन अर्चना,स्नेहा,नेहा भाई शिवा का रो-रोंकर बुरा हाल था। मृतका के पिता श्रीपाल वर्मा की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक गुरेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना की छानबीन की।वहीं फोरेसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बावत कोतवाल कृष्णानन्द राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।