सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर उदैत गांव का एक युवक रविवार की शाम शिवली बस स्टॉप पर शराब के नशे में गिर गया और अचेत हो गया। आसपास के लोग उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से भेजी गई पी आई पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के प्रतापपुर उदैत गांव निवासी श्याम सिंह 55 वर्ष मंधना कानपुर नगर स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। लेकिन वह शराब का आदी था। जिससे अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था जिससे वह गांव में नहीं रहता था। बल्कि पत्नी व बच्चों के साथ मंधना रहता था और करीब दो साल से गांव भी नही आया था। रविवार की शाम शिवली बस स्टॉप पर श्याम सिंह शराब पीकर नशे में गिर गया और अचेत हो गया।आसपास के लोग दौड़े और उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टर सिन्दूजा सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल से पहुंची सूचना पर कस्बा प्रभारी अरविंद तिवारी ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। कोतवाल कृष्णा नन्द राय ने बताया की युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।