
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के लौवा का पुरवा गांव निवासी एक युवक सोमवार की सुबह उल्टी दस्त बुखार से पीड़ित हो गया। वह इलाज के लिए मंगलपुर स्थित एक निजी क्लीनिक गया। जहां इलाज के बाद जब वह घर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल झींझक ले जा रहे थे। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के लौवा का पुरवा गांव निवासी सुधीर 35 वर्ष मजदूरी करते हैं। सोमवार की सुबह उल्टी दस्त बुखार से पीड़ित हो गए। इलाज के लिए परिजन मंगलपुर स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर ले आये। जहां उनका इलाज किया गया। इलाज के बाद आराम मिलने पर उन्हें घर भेज दिया गया। घर पहुंचने पर उसकी हालत फिर बिगड़ गई। इस पर फिर से परिजनो ने डॉक्टर को सूचना दी। इस पर डॉक्टर ने फिर से जाकर इलाज किया कुछ राहत मिलने पर डॉक्टर घर चले आए। कुछ देर के बाद ही युवक की फिर से हालत बिगड़ने लगी। परिजन इलाज के लिए झींझक अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन शव को घर ले गए। इसके बाद शव को लेकर मंगलपुर स्थित राजपूत क्लिनिक पर पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया। मृतक के भाई पुजारी ने मौत की वजह जानने के लिए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की है। इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि भाई की तहरीर पर सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही पति की मौत से पत्नी अंशु देवी बदहवास हो गई। उनके दो बच्चे अविनव 07 वर्ष सविनय 04 वर्ष है। युवक की मौत से परिजन बच्चों की परवरिश को लेकर चिंतित नजर आए।