सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार द्वारा
किशनपुर स्थित कान्हा गौशाला एवं नव निर्माणाधीन राधिका उपवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। गौशाला के निरीक्षण के समय मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आर0 के0 निरंजन, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, डाॅ0 शिल्पा सिंह, राजस्व निरीक्षक, पशुचिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 हरिकान्त, श्री दिनेश कुमार, केयरटेकर गौशाला, श्री ऋषिकेश एवं अन्य गौशाला के कर्मी उपस्थित रहे।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कान्हा गौशाला में 4618 से अधिक गौवंश संरक्षित है। कान्हा गौशाला की साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। गौवंशो हेतु पशु खाद्यान्न की उपलब्धता एवं भूसा गोदाम में 2500 कुन्तल भूसा संरक्षित पाया गया। गौशाला की व्यवस्थायें उचित पाये जाने पर नगर आयुक्त द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। भविष्य में भूसा गोदाम की क्षमता में वृद्वि करने एवं गौशाला में वृक्षारोपण कराये जाने के साथ-साथ गौशाला में एफ0एम0डी0 टीकाकरण का कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। गौशाला में प्रतिदिन कम से कम 05 डम्पर गोबर उत्पन्न हो रहा है, परन्तु उसका समुचित निस्तारण नही हो पा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानों, किसानों एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं को गोबर की ब्रिकी किये जाने हेतु सम्पर्क करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाये।
नव निर्माणाधीन राधिका उपवन के निरीक्षण के समय अपूर्ण बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने, 04 नये शेडो के निर्माण कार्य कराये जाने के साथ-साथ गौशाला की निचली भूमि पर तालाब का निर्माण कराये जाने एवं सौन्दरीकरण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। राधिका उपवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त गौशाला में नर एवं मादा गौवंशो को अलग-अलग संरक्षित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पूर्व में उगायी गयी नेपियर घास को पुनः कान्हा गौशाला के पीछे रिक्त भूमि पर नेपियर घास लगाये जाने के भी निर्देश दिये गये।