
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चकेरी पुलिस ने एटीएम से रुपये निकालने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को आरोपित के पास से 75 एटीएम कार्ड और नगदी मिली। चौकी प्रभारी रामादेवी विनीत कुमार त्यागी ने बताया कि रविवार देर राम क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एटीएम मशीन के पास एक व्यक्ति खड़ा है। जो लोगों का एटीएम कार्ड बदल लेता है और आदमी के चले जाने के बाद उसके एटीएम से रुपये निकाल लेता है। पुलिस ने रामादेवी फ्लाई ओवर से नौबस्ता से लखनऊ जाने वाले रास्ते पर खड़ा है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने आपना नाम सूरज सिंह उर्फ छोटू निवासी पूराचांद थाना औरास जिला उन्नाव का है। उस पर उत्तरप्रदेश के कई जिलों से मुकदमें भी दर्ज है।