सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के साहब लाल बंगला के अन्तर्गत काली बाड़ी में कुछ लोग नाजायज गांजा बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विनीत कुमार त्यागी मय पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल के कुछ दूरी पर दबिश देकर घेराबंदी करके आवश्यक बल प्रयोग करते हुये सभी संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जामा तलाशी लेते हुए उन व्यक्ति ने अपना नाम रितिक गिरहार उर्फ पहाड़ी पुत्र राकेश निवासी नई सब्जी मंडी लालबंगला, आकाश गौतम उर्फ टूटा पुत्र रमेश निवासी काली बाड़ी लालबंगला, अंशु गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी काली बाड़ी लालबंगला, रेखा गुप्ता उर्फ गुटखी पत्नी रमेश निवासी काली बाड़ी लालबंगला, सपना गुप्ता पत्नी सुनील गुप्ता निवासी काली बाड़ी लालबंगला,पूजा गुप्ता पत्नी स्व0 आलोक गुप्ता निवासी काली बाड़ी लालबंगला बताये। जिनके कब्जे से नाजायज गांजा 09 किलो 500 ग्राम गांजा बिक्री की धनराशि कुल रूपये 14840/- व जामा तलाशी से प्राप्त 04 अदद मोबाइल बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा लाकर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।