सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के नव निर्मित विस्तारित भवन का उद्घाटन गुरूवार को हवन पूजन के साथ किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी व संस्थान के निदेशक डॉ0 शशिकांत त्रिपाठी ने पूजन व हवन के कार्यक्रम में यजमान की भूमिका में रहे, जिन्होंने विधिवत वास्तु पूजन किया। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा यह नवनिर्मित भवन संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं भविष्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
समारोह के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ0 शशिकान्त त्रिपाठी जी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा, “हम इस नए अध्याय की शुरुआत को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। यह हमारी शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और हमें विश्वास है कि यह हमारे विद्यार्थियों और संस्थान के भविष्य को उज्जवल बनाएगा। इस मौके पर डीन एडमिस्ट्रेशन प्रो0 सुधांशू पांडिया, कूटा के संरक्षक डॉ0 विवेक द्विवेदी, महामंत्री डॉ0 पीएन त्रिवेदी समेत विभिन्न संकायों के शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।