सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी की मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के गणित विभाग में मेपल 2024 पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित हो रही है। कार्यशाला के चौथे दिन बाइनरी सिमेंटिक्स से मेपल सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ सुश्री भावना बिंदल ने मेपल गणित अनुप्रयोगों, अनुसंधान और शिक्षा के लिए मेपल संसाधनों, मेपल के ऑनलाइन संस्करण आदि के साथ काम करने के बारे में प्रशिक्षण दिया। आज प्रशिक्षण के आधार पर एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। सभी प्रतिभागी प्रश्नोत्तरी के लिए उपस्थित हुए। प्रश्नोत्तरी के परिणाम समापन सत्र में घोषित किए जाएंगे। यह सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण डॉ0 नमिता तिवारी, डॉ0 राघवेंद्र सिंह और डॉ0 इज़हार अली खान की देखरेख में डॉ0 राबिन्स पोरवाल के सहयोग से सफलतापूर्वक चल रहा है।