सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारीश्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस सिविल लाइन स्थित मर्चेन्ट चैंबर हॉल में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलत होकर प्राथमकिता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिस भी विभाग द्वारा शिकायत निस्तारण में यदि गलत आख्या लगाई गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएंगी। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा 10 बजे से जनता दर्शन का आयोजन किया जाए, जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को जन शिकायत रजिस्टर में अवश्य दर्ज कराते हुए समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय अधिकारियों के जनता दर्शन रजिस्टर की रैंडम जांच करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा आज 4 प्रकरणों में तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 147 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकयतों के निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराएं गए कि प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए।
ग्राम जामू थाना बिधनू निवासी श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा शिकायत की गई की उनकी पैतृक जमीन का सरकारी बंटवारा होने के बाद भी भूमि पर कब्जा न होने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया की तत्काल टीम भेज कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाए।
श्री रोहित पालीवाल निवासी 114A/189 गोविन्द नगर द्वारा शिकायत की गई कि पड़ोसी की छत पर लगे टावर के जनरेटर की वाइवरेशन होने के कारण उनकी दीवाल टूटने लगी है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एस0 ओ0 गोविन्द नगर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
श्रीमती निधि सिंह पत्नी स्व० भानु प्रताप सिंह निवासी ग्राम तौधकपुर द्वारा शिकायत की गई कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार के लोग उन्हें हिस्सा नहीं दे रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
श्री अशोक कुमार दुबे पुत्र स्व० गणेश प्रसाद दुबे ग्राम बहलोलपुर पोस्ट मंधना थाना बिठूर द्वारा शिकायत की गई कि उनकी पैतृक कृषि भूमि पर दबंगो द्वारा जबरन कब्जा कर बेचने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा की आदतन दुसरो की जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगो को चिन्हित करें जिनके द्वारा अपनी भूमि का बैनामा दिखाकर सरकारी भूमि को भेज दिया है ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ धारा 420,सार्वजनिक सम्पत्ति को बेचने आदि केसंबंध पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन,उप जिलाधिकारी सदर/ ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट श्री प्रखर कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक रंजन,तहसीलदार सदर श्री रितेश कुमार, सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीयअधिकारीगण उपस्थित रहें।