सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आज यूपी कैटेट 2024 के परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिपोर्टिंग कृषि विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में प्रारंभ की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने सभागार में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को आशीष बचन देकर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो विश्वविद्यालय के कुलपति/अधिकारियों तथा कुल सचिव से संपर्क कर समाधान किया जाएंगा। छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु आशीष बचन दिए। कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय द्वारा कुलपति को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। रिपोर्टिंग की प्रक्रिया के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव, डॉक्टर सर्वेश कुमार, डॉक्टर सीमा सोनकर एवं डॉक्टर संजीव कुमार सहायक कुल सचिव द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच की गई। डॉक्टर संजीव कुमार सहायक कुल सचिव द्वारा समय-समय पर रिर्पोटिंग हेतु छात्र छात्रों को दिशा निर्देश भी मिलते रहे।