सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
शिक्षा व सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मान
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण सम्मान” से सम्मानित किया।
सेंटर फॉर एकेडमिक्स में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी,सुल्तानपुर ने शिक्षा व सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया। इस अवसर पर मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने कहा कि हम सभी परम परमात्मा की संताने हैं, तो हम सभी को समाज में व्याप्त सभी प्रकार की असमानता एवं बुराई को समाप्त करने में सक्रिय रहना चाहिए। यही इस परम परमात्मा के प्रति हमारी सच्ची सेवा होगी।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन डॉ0 डी.एस.मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री मीना चौबे, आई०आई०टी लखनऊ के प्रो0 अरुण कुमार तिवारी, ए. एच. एम. हॉस्पिटल कानपुर के डॉ0 अनिल कुमार तिवारी, एडिशनल कमिश्नर श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, प्रो0 प्रवीण कटियार, डॉ0 सर्वेश मणि त्रिपाठी, डॉ0 राकेश कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।