सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छावनी पुलिस ने रविवार को गोरा कब्रिस्तान चौकी क्षेत्र लालकुर्ती थाना छावनी में हार जीत लगाकर बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस को इनके पास से रुपये और ताश के 52 पत्ते भी मिले। कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि रविवार को गोरा कब्रिस्तान के पास कुछ लोग जुआं खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस को मौके से नगदी और 52 पत्ते मिले। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गोलू गौतम गज्जूपुरवा पुरानी चुंगी कैंट, सुनील कुमार मैकूपुरवा थाना छावनी निवासी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी छावनी कमलेश राय, उपनिरीक्षक गणेश पाराशर, उपनिरीक्षक यूटी शुभम तिवारी, कांस्टेबल सौरभ कुमार मौजूद रहें।