सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार द्वारा फूलबाग स्थित एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर (डॉग) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ए0बी0सी0 सेन्टर के निरीक्षण के समय मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर0 के0 निरंजन, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डाॅ0 शिल्पा सिंह, संस्था के पशुचिकित्सक डाॅ0 प्रदीप व डाॅ0 हेमन्त व अन्य सपोर्टिंग स्टाफ उपस्थित रहे। मौके पर ए0बी0सी0 सेन्टर में 40 कैनलो में 125 आवारा कुत्ते संरक्षित मिले, जिनके खान-पान व देख-रेख की व्यवस्था उत्तम पायी गयी। सेन्टर के ऑपरेशन थियेटर में डाॅ0 प्रदीप के द्वारा कुत्ते का स्टरलाइजेशन (नसबंदी) का कार्य किया जा रहा था। सेन्टर की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। ए0बी0सी0 सेन्टर में आवारा कुत्तो में एनीमल बर्थ कन्ट्रोल प्रोग्राम फर्म मे0 फ्रेडिकोज सेसा (रजि0), दिल्ली के द्वारा संचालित किया जा रहा है। ए0बी0सी0 सेन्टर में उपस्थित वेटनरी सर्जन द्वारा बताया गया कि आवारा कुत्तो में बधियाकरण के कार्य हेतु, 03 वेटनरी सर्जन, 12 सपोर्टिंग स्टाफ, 02 डॉग कैचर, 40 कैनल की व्यवस्था की गयी है। सेन्टर में प्रतिदिन औसतन 40 सर्जरी की जाती है। स्टरलाइजेशन प्रक्रिया के तहत ’’प्रथम दिवस- आवारा कुत्तो को पकड़ना, द्वितीय दिवस- कुत्तो में स्टरलाइजेशन का कार्य, तृतीय दिवस- पोस्ट ऑपरेटिव केयर, चतुर्थ/अंतिम दिवस- मूल स्थान पर छोड़ने का कार्य एन्टी रैबीज वैक्सीन लगाने के पश्चात् किया जाता है। शहर में ए0बी0सी0 सेन्टर की क्षमता में वृद्वि किये जाने हेतु किशनपुर में नवीन ए0बी0सी0 सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है, जिसके निर्माण का कार्य सितम्बर माह के अन्त तक पूर्ण हो जायेगा। इसके अतिरिक्त नगर निगम कानपुर द्वारा समय-समय पर कैम्प आयोजित कर कुत्तो का निःशुल्क रैबीज टीकाकरण व रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जाता है। इस पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिये कि किशनपुर में बन रहे नवीन ए0बी0सी0 सेन्टर के कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाये तथा नगर निगम सीमान्तर्गत समस्त पालतू कुत्तो का लाइसेन्स बनवाना अनिवार्य किया जाये। साथ ही समय-समय पर पालतू कुत्तों के वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन भी किया जाये।